सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

घाटमपुर। कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना सजेती क्षेत्र में 06 दिन पहले कथित तौर पर हुई घायल बुजुर्ग महिला 90 वर्षीय की मौत के बाद ग्रामीणों ने देर रात हंगामा कर दिया, परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात नारेबाजी करते रहे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जानें दिया। शनिवार रात 11, 30‌बजे पुलिस परिजनों को समझानें में सफल रही, म्रतका के बेटे ने आरोप लगाया है कि 30 नवंबर की रात उनकी मां के साथ दुष्कर्म किया गया था, हालांकि पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की तहरीर लेकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, बेटे का कहना है कि अब मेरी मां की मौत के बाद पुलिस मुकदमें में धाराएं बढ़ाएगी,सजेती थाना क्षेत्र के निवासी म्रतका के बेटे ने यह भी बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टरों ने दुष्कर्म की आंशका जताईं थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की, शनिवार को मेरी मां की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई, और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
 
 परिजनों ने मांग की कि जब तक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल नहीं भेजा जाता,और दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई नहीं होती,तब तक वे शव को नहीं उठने देंगे,देर रात परिवार पुलिस के आश्वासन पर राजी हुआ, पुलिस ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, घाटमपुर एसीपी क्रष्ण कान्त यादव ने बताया कि डाक्टरो ने मेडिकल जांच में दुष्कर्म की संभावना जताई है, जांच के लिए स्लाइड बना कर रिपोर्ट एफएसएल भेजी गई है, उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होंगी, और आधार पर मुकदमें में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel