
मार्च में प्रचण्ड हुयी गर्मी 35 डिग्री पर पहुंचा पारा
भीषण गर्मी के बाद भी नहीं खुले शहर में प्याऊ
स्वतंत्र प्रभात
महोबा। मार्च के महीने में ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। अभी आधा ही मार्च गुजरा और पारे की चाल बढ़ने लगी है और वह 34 व 35 डिग्री पर पहुंच गया है न्यूनतम पारा भी 18 के पार चल रहा है धूप तेज होने लगी है और लोग इससे बचाव के लिये अंगौछा, छाता और तौलिया का इस्तेमाल कर रहे है। लोगों का कहना है कि अबकि बार गर्मी अप्रैल और मई में हालत खराब करने वाली होगी। अभी से पारा 35 डिग्री के इर्द, गिर्द झूल रहा है,
शाम तक गर्मी और धूप के तेवरों में मार्च के महीने में भी कोई कमी नहीं आ रही है, धीरे-धीरे दिन को भी अब हवाओं का रूख भी बदलने लगा है। 12 बजे से लेकर दिन के तीन बजे तक गर्म हवाओं का असर लोगों पर दिखाई पड़ने लगा है डॉ. भी अचानक मौसम के रूख में आये बदलाव से अपने को बचाव के उपाय बता रहे है लोगों को सलाह दी जा रही है कि दिन में तेज धूप से बचने के लिये पानी का पर्याप्त सेवन करे और फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर बाहर निकले।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List