रिश्वत ना देने पर कनेक्शन को किया विच्छेदन, पाँच सौ से दो हजार रुपये रिश्वत की कर रहे मांग

मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश नलकूप बकायेदार के नहीं काटे जाएंगे कनेक्शन फिर भी किया जा रहा है विच्छेदन


स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। विद्युत उप केंद्र यादव नगर सेनपुर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जमकर उपभोक्ताओं से धन उगाही का काम किया जा रहा। कर्मचारियों के उत्पीड़न से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। कनेक्शन विच्छेदन के नाम पर उपभोक्ताओं को डर दिखाकर पाँच सौ से दो हजार रुपये की धन उगाही लगातार गाँव गाँव कर रहे हैं। जिन बकायादार उपभोक्ताओं के द्वारा माँगी गई रकम को पूरा कर दिया जाता है उनका  कनेक्शन विच्छेद नहीं किया जा रहा। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा मांगी गई रकम को तत्काल नहीं देता है उसके कनेक्शन को तत्काल विच्छेद करते हुए विच्छेदन की रसीद दिया जा रहा है।जिन उपभोक्ताओं द्वारा उनको पैसा दिया गया है  उनके प्रदर्शित बिल में एक भी रुपया नही घटा है।

ताजा मामला विद्युत उप केंद्र यादव नगर सेनपुर के ग्राम विशुनपुर का है। गांव निवासी भागीरथी पुत्र स्वर्गीय छब्बू व उषा देवी पत्नी काशीराम के घर बीते 28 दिसंबर को बिजली चेकिंग करने के लिए सेनपुर पावर हाउस से चंद्रिका वर्मा समेत करीब 8 कर्मचारी गए हुए थे और चेकिंग के दौरान बिजली का बिल ना जमा होने के कारण दो हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे रिश्वत ना देने के कारण आरोप है उनकी लाइन को काट दिया गया। जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा तुरंत बिजली बिल जमा किए जाने की बात कहते हुए बिजली बिल जमा करने जन सेवा केंद्र पर चले गए थे। रिश्वत ना देने के कारण उनके कनेक्शन को काट दिया गया और विच्छेदन रसीद भी दे दी गई। उपभोक्ता ने जिसकी लिखित शिकायत उपखंड अधिकारी कटेहरी उमेश कुमार से किया है। वही जब उपखंड अधिकारी उमेश कुमार से बात किया गया तो अपने कर्मचारियों का बचाव करते हुए नजर आए। यही नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त इन कर्मचारियों के द्वारा नलकूप के बकायेदारों के कनेक्शन को विच्छेदन किया जा रहा है। जबकि सूबे के उप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूर्व में नलकूप के बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन पर रोक लगा दिया गया था। फिर भी इन कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव घूमकर क्षेत्र के नलकूप के बकायेदार उपभोक्तओं के कनेक्शन को विच्छेदन किया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel