ऑनलाइन स्वरोजगार मेला के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए गए ऋण वितरण पत्र

ऑनलाइन स्वरोजगार मेला के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किए गए ऋण वितरण पत्र


 

महोबा । 

मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन स्वरोजगार ऋण वितरण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण पत्र एन0आई0सी कलेक्ट्रेट महोबा में प्रदान किए गए।

            जनपद में आज 6 जनवरी 2022 को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन स्वरोजगार ऋण वितरण मेला राकेश गोस्वामी विधायक सदर की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण पत्र एन0आई0सी कलेक्ट्रेट महोबा में प्रदान किए गए। 

साथ ही ओ0डी0ओ0पी टूल किट योजना के अंतर्गत गौरा पत्थर ट्रेड ने एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूल किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विमल द्विवेदी, संतराम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, योगेश कुमार गुप्ता, व्यक्तिक सहायक, सीताराम, वरिष्ठ सहायक, केशव कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला उद्योग केंद्र, महोबा का अपेक्षित सहयोग रहा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat