अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां
On
कानपुर।
यहां अपनी परिश्रम पूर्ण कर्मठता के फल स्वरुप कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में पीड़ितों की हर संभव सहायता तथा घटनाओं के सटीक खुलासे के साथ कमिश्नरेट पुलिस का हर तरह के अराजक तत्वों तथा सफेदपोश माफिया अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी है। माना जा रहा है कि अपराधियों और प्रभावशाली सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में ऐतिहासिक साबित हो चुके अखिल कुमार के बाद भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित 1997 बैच यूपी कैडर के मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के निवासी, अपने करियर के दौरान लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव (सुरक्षा) का पद भी संभालने वाले, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी प्रणाली शुरू होने से पहले, शहर के पहले और आखिरी एसपी (कानून और व्यवस्था) भी रहे।
दिल्ली में नए संसद भवन के सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके, सीआईएसएफ के साथ भी काम कर चुके, सुरक्षा प्रबंधन में व्यापक अनुभव वाले और दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक भी प्राप्त कर चुके जुझारू वरिष्ठ आईपीएस एडीजी रघुबीर लाल की कानपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में चल रही उनकी चुनौती पूर्ण नियुक्ति का सीधा मतलब यह भी है कि अपराधियों ,माफियाओं और भ्रष्ट पुलिस वालों को भी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
कानपुर के छठवें पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के बारे में विभागीय सूत्रों का दावा यह भी है कि किसी भी तरह के अन्याय, अपराध और अपराधियों के खिलाफ शुरू से ही सफल जुझारू तेवरों वाले, लोकहित में निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी विचारधारा के अनुरूप शांति और कानून व्यवस्था के खिलाफ हर स्तर की अनुचित सिफारिशों को जूते की नोक पर मारने के लिए भी चर्चित, कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा के चलते मंशा पर खरे उतरने के रूप में योगी सरकार का इकबाल भी बुलंद करने वाले देश प्रदेश के कर्तव्य निष्ठा और बेहद ईमानदार आईपी एस अधिकारियों में से एक भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले, जुझारू वरिष्ठ आईपीएस रघुबीर लाल की कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा, उनकी इमानदारी, उनकी निष्पक्षता, उनकी पारदर्शिता, उनकी अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता, उनकी अदम्य साहस वाली कर्मठता, उनकी निडरता और उनकी कठोर परिश्रम शीलता ने अपने कर्तव्य का पालन करने में कभी भी कोई कसर नहीं रखी।
पीड़ितों की सहायता करते हुए कानून व्यवस्था के पक्ष में माफियाओं और हर तरह के अपराधियों के खिलाफ अपनी जुझारू नौकरी के अबतक के कार्य काल में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में कार्रवाई में मिली सफलता भी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के जुझारू पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के अदम्य साहस, शौर्य ,वीरता और दूरदर्शिता का ही परिणाम है।
यही नहीं पुलिस भारतीय पुलिस सेवा में आने के बाद लोकहित में अपनी धुन के पक्के ,अपने कर्तव्य के प्रतिपूर्ण रूप से निष्ठावान और बेहद ईमानदार वरिष्ठ आई पी एस रघुबीर लाल के अबतक के जुझारू कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन आई पी एस अधिकारी के रुप में मानवीय दृष्टिकोण के भी प्रबल पक्षधर कानपुर के पुलिस कमिश्नर एडीजी रघुबीर लाल ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ समझौता आज तक नहीं किया।
कुल मिलाकर कठोर परिश्रमी पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल की शठे शाठ्यम समाचरेत वाली परिश्रम पूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के फलस्वरूप हर तरह के अपराध और अपराधियों पर अंकुश से कानपुर की जनता राहत के मार्ग पर लगातार अग्रसर होती भी नजर आ रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Dec 2025
09 Dec 2025
09 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List