मेधावी छात्राओं के हाथ रही जनपद की कमान, बनीं एक दिन की कप्तान
-विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
इसी क्रम में मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा बारहवीं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं- कोमल, मुस्कान कौशल, शिल्पी, नैन्सी शिवहरे को क्रमशः एक दिन का कप्तान बनाया गया, जिसमें कप्तान बनी छात्राओं द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया व समस्या निराकरण के लिये सम्बन्धित को आदेशित भी किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं को पुलिस कार्यालय की कार्यप्रणाली से परिचित कराते हुये पुलिस कार्यालय में अवस्थित विभिन्न कार्यालायों के कार्यों को विस्तार से बताते हुये सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा आर0 के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी सदर रामप्रवेश राय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार तथा सम्मानित छात्रायें बारहवीं टॉपर-कोमल, मुस्कान कौशल, शिल्पी, नैन्सी शिवहरे तथा दसवीं टॉपर- आशी यादव, अंशिता रिछारिया, भावना गोस्वामी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Comment List