खेती और लहलाहति फसल दिखने वाले खेती जमीनों कों कागजो मे बंजर दिखा कर खनन पट्टा की लीज की की जा रही है अनुशंसा ​​​​​​​

खेती और लहलाहति फसल दिखने वाले खेती जमीनों कों कागजो मे बंजर दिखा कर खनन पट्टा की लीज की की जा रही है अनुशंसा ​​​​​​​

खेती और लहलाहति फसल दिखने वाले खेती जमीनों कों कागजो मे बंजर दिखा कर खनन पट्टा की लीज की की जा रही है अनुशंसा ​​​​​​​


स्वतंत्र प्रभात 

पाकुड़  जहाँ एक और किसानो कों उनका हक़ और अधिकार दिलाने के नाम पर दिल्ली सिंधु बॉर्डर पर एक वर्ष से लगातार विरोध जारी है और झारखण्ड के पाकुड़ ज़िलें मे किसानो की लह लहाती खेती वाली जमीन कों बंजर जमीन की अनुशंसा कर खनन पट्टा की लीज हेतु प्रतिवेदित की जा रही है यहाँ तक की बसमता मौजा, सुंदरा पहाड़ी मौजा,101,349,466 के गौचर जमीन कों भी खनन माफिया डकार गए है

उक्त सरकारी गौचार जमीन कों बिना किसी बैध आदेश निर्देश के ही मन माना रूप से अवैध खनन कर सरकारी राजस्व की चोरी और क्षति पंहुचा कर अवैध खनन करने वाले सज्जन महोदय अरबो रूपए कमा कर सरकार कों चुना लगा रहे है इन सज्जन महोदय पर कोई कारवाई नहीं दिखती है क्यों की सज्जन महोदय अति पहुंच और पैरवी के मालिक है इनके इशारे पर सारा सिस्टम कार्य करते है इन सभी बातो का खुलासा ग्रामीणों ने किया है

ग्रामीणों ने यह भी बताया की सरकारी सड़क से सटाकर क्रेशर और खनन कार्य कर रहे है जहाँ खनन विभाग की नियम लागु नहीं है ग्रामीणों ने अपना नाम गुप्त रखने की बात कही है चुकी उक्त सज्जन महोदय अति धनशाली बलशाली और सर्व गुण संपन्न है बात यदि पाकुड़ ज़िलें के अन्य प्रखंड की करें तो लगभग यही हाल दिखाई देंगे और इस मामले मे तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है आने वाले समय मे उपजाऊ जमीन एक दम खनन की काल मे समा जायेंगे इस पर जिला प्रशासन कों ध्यान देने की जरुरत है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel