राजनीति
भारत
घटिया दर्जे का हो रहा इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण
अम्बेडकर नगर।

बताते चलें कि हम आपका ध्यान जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन पार्क की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, जिससे आपको को भी आपके शहर नगर पालिका अकबरपुर में हो रहे अधोमानक निर्माण की जानकारी मिल सके। यहां पार्क में आने वाले लोगों को सुगम रास्ता प्रदान करने के लिए इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जिसके दोनों तरफ ईंट की दीवाल बनाकर अन्दर मिट्टी, गिट्टी और सफेद बालू डालकर तब इंटरलॉकिंग कराई जानी थी।
लेकिन यहां तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। इस रास्ते की पटाई मिट्टी के बजाय अधसड़ा शहरी कूड़ा करकट डालकर की जा रही है। जो कि समय के साथ जैसे जैसे कूड़ा करकट सड़ेगा वैसे वैसे रोड भी जगह जगह धंस जाएगी और रास्ते में गड्ढे बनने में देरी नहीं लगेगी। इतना ही नहीं यह भी देखने को मिला कि इंटरलॉकिंग लगाने से पहले डाली जाने वाली बोल्डर गिट्टी कुटाई भी अच्छे ढंग से नहीं की जा रही थी। कम मात्रा में गिट्टी और नाम मात्र की कुटाई फिर नहर की सिल्ट जैसी बालू डालकर उसीपर ईंट लगा दी जा रही है। यह रास्ता कितने दिन तक सही रहेगा यह भविष्य के गर्त में है।
प्रभारी ईओ का नहीं उठा फोन
नगर पालिका अकबरपुर के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी एसडीएम विशाल सारस्वत से जानकारी लेने के बाबत फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
जेई ने बताया
इंटरलॉकिंग रास्ते में कूड़े करकट के उपयोग किए जाने के बाबत जब प्रभारी जेई विवेक कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक प्रैक्टिकल स्वरूप है। इसीलिए इसपर इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। यदि रोड धंस जाएगी तो उखाड़कर फिर से मरम्मत कर दिया जाएगा।
अब सवाल उठता है कि क्या जेई इतना भी जानकारी नहीं है कि कूड़ा और घासफूष समय के साथ सड़ेंगा या प्रैक्टिकल करने के लिए नगर पालिका का चार्ज दिया है अथवा सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए??

Comments