घटिया दर्जे का हो रहा इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

अम्बेडकर नगर।

नगर पालिका अकबरपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर विकासशील चन्द्र शेखर आजाद पार्क इण्टर लॉकिंग रास्ते का निर्माण कार्य जा रहा है। इस पार्क में लोगों के व्यायाम करने हेतु कुछ लौह यंत्र भी स्थापित किए गए हैं। यह पार्क लोगों को खुली हवा स्वच्छ वातावरण, खुली धूप एवं बच्चों को खेलने हेतु मैदान और झूले इत्यादि प्रदान करने हेतु विकसित किया जा रहा है। पार्क, सड़क, रास्ते इत्यादि का निर्माण शहर को बेशक विकास की तरफ ले जाता है परन्तु जब उसमें भ्रष्टाचार रूपी दीमक लग जाती है तो विकास के बजाय विनाश होना स्वाभाविक हो जाता है।

IMG20260126131621_copy_1351x760

बताते चलें कि हम आपका ध्यान जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन पार्क की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं, जिससे आपको को भी आपके शहर नगर पालिका अकबरपुर में हो रहे अधोमानक निर्माण की जानकारी मिल सके। यहां पार्क में आने वाले लोगों को सुगम रास्ता प्रदान करने के लिए इंटरलॉकिंग रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जिसके दोनों तरफ ईंट की दीवाल बनाकर अन्दर मिट्टी, गिट्टी और सफेद बालू डालकर तब इंटरलॉकिंग कराई जानी थी। 

#UGC यूजीसी के नए नियम के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन Read More #UGC यूजीसी के नए नियम के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

लेकिन यहां तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला। इस रास्ते की पटाई मिट्टी के बजाय अधसड़ा शहरी कूड़ा करकट डालकर की जा रही है। जो कि समय के साथ जैसे जैसे कूड़ा करकट सड़ेगा वैसे वैसे रोड भी जगह जगह धंस जाएगी और रास्ते में गड्ढे बनने में देरी नहीं लगेगी। इतना ही नहीं यह भी देखने को मिला कि इंटरलॉकिंग लगाने से पहले डाली जाने वाली बोल्डर गिट्टी कुटाई भी अच्छे ढंग से नहीं की जा रही थी। कम मात्रा में गिट्टी और नाम मात्र की  कुटाई फिर नहर की सिल्ट जैसी बालू डालकर उसीपर ईंट लगा दी जा रही है। यह रास्ता कितने दिन तक सही रहेगा यह भविष्य के गर्त में है।

वीर विनय चौराहे पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा तैयारियां Read More वीर विनय चौराहे पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा तैयारियां

प्रभारी ईओ का नहीं उठा फोन

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार Read More कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार

नगर पालिका अकबरपुर के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी एसडीएम विशाल सारस्वत से जानकारी लेने के बाबत फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

जेई ने बताया 

इंटरलॉकिंग रास्ते में कूड़े करकट के उपयोग किए जाने के बाबत जब प्रभारी जेई विवेक कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक प्रैक्टिकल स्वरूप है। इसीलिए इसपर इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। यदि रोड धंस जाएगी तो उखाड़कर फिर से मरम्मत कर दिया जाएगा।

अब सवाल उठता है कि क्या जेई इतना भी जानकारी नहीं है कि कूड़ा और घासफूष समय के साथ सड़ेंगा या प्रैक्टिकल करने के लिए नगर पालिका का चार्ज दिया है अथवा सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए??

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें