वीर विनय चौराहे पर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा तैयारियां

मिनट-टू-मिनट अभ्यास में दिखा प्रशासनिक समन्वय, DERT पूरी तरह अलर्ट

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

संवाददाता रमेश कुमार यादव 
बलरामपुर। जनपद की नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शुक्रवार को वीर विनय चौराहे पर सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही। अत्यधिक भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर आयोजित इस अभ्यास ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिला प्रशासन, पुलिस और सभी सहयोगी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
मॉक ड्रिल को पूर्व निर्धारित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार संचालित किया गया। पीला संकेत, लाल संकेत, चेतावनी सायरन, पूर्ण ब्लैकआउट, डमी विस्फोट जैसी आवाज, ऑल क्लियर सायरन के बाद आग लगने की स्थिति, घायलों का रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार एवं गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने तक की सभी गतिविधियां चरणबद्ध और अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराई गईं।IMG-20260123-WA0590
 
भीड़भाड़ वाले चौराहे पर सफल अभ्यास, जन-जागरूकता पर विशेष जोर
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि वीर विनय चौराहे जैसे व्यस्त सार्वजनिक स्थान पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को आपदा प्रबंधन से जोड़ना है, ताकि वास्तविक आपात स्थिति में लोग घबराएं नहीं, बल्कि SOP के अनुसार सही और सुरक्षित व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट मॉक ड्रिल केवल अभ्यास नहीं, बल्कि जन-सुरक्षा के प्रति प्रशासन की गंभीर तैयारी है।
 
SOP अनुरूप त्वरित कार्रवाई, हर विभाग रहा मुस्तैद
मॉक ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा मित्र, एनडीआरएफ एवं रेस्क्यू टीमों ने आपसी समन्वय और तत्परता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। निर्धारित समय में खोज एवं बचाव कार्य पूरा कर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की कार्यक्षमता का प्रभावी परीक्षण किया गया।
 
जनसहयोग बना मॉक ड्रिल की सफलता की कुंजी
अभ्यास के दौरान आम नागरिकों ने पूर्ण सहयोग करते हुए लाइट नियंत्रण, अनावश्यक शोर से बचाव तथा स्वयंसेवकों के निर्देशों का पालन किया। जनसहभागिता के चलते मॉक ड्रिल शांतिपूर्ण एवं सफल रही।1001402741
 
DERT अलर्ट मोड में, हर आपात स्थिति के लिए तैयार
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि District Emergency Response Team (DERT) पूरी तरह सजग है और किसी भी आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन एवं पुलिस बल तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम हैं। उन्होंने सभी विभागों को नियमित अभ्यास और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल में सहभागी सभी विभागों, स्वयंसेवकों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद बलरामपुर को आपदा-प्रबंधन की दृष्टि से सजग, सुरक्षित और सक्षम जनपद बनाने के लिए इस तरह के अभ्यास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, एनसीसी कैडेट्स, आपदा मित्र एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author