बांदा को हरा मौदहा ने जीता हॉकी मैच

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

हमीरपुर :– गणतंत्र दिवस के मौके पर बांदा में मौलाना सलीम जाफरी मौदहा व रायफल क्लब बांदा के बीच हाकी का मैत्री मैच खेला गया। जिसमे मौलाना सलीम जाफरी हाकी टीम मौदहा ने रायफल क्लब बांदा को 3-0 से हराकर मुकाबला जीत लिया। मुकाबला जीतकर मौदहा पहुंची मौलाना सलीम जाफरी हाकी टीम का जोरदार स्वागत हुआ और सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर जीत की मुबारकबाद दी।
 
हाकी मुकाबले में मौदहा टीम की ओर से कृष्णा, गुलफाम व अतुल ने अपनी टीम के लिए शानदार एक-एक गोल किए जबकि सामने वाली बांदा टीम एक भी गोल न कर सकी। इसी तरह मौलाना सलीम जाफरी हाकी टीम मौदहा ने 3-0 से मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व हाकी खिलाड़ी सोना चौधरी, समीर इमाम आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें