राजनीति
भारत
ज्यूडिशियल इम्प्लाइज क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद न्यायाधीश ने की कमेन्ट्री
बस्ती। बस्ती जिले में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित ज्यूडिशियल इम्प्लाइज क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया। फाइनल मुकाबला ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स एवं लीगल लायंस के मध्य खेला गया, जिसमें दर्शकों को आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला।
ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स की ओर से कप्तान जैनेन्द्र यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 4 छक्कों एवं 6 चौकों की सहायता से सर्वाधिक 61 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। वहीं लीगल लायंस की तरफ से कप्तान अमित कुमार ने टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया।
मैच का निर्णय अंतिम ओवर में हुआ, जब लीगल लायंस को जीत के लिए 11 रन की आवश्यकता थी। अंतिम गेंद पर रफीक के बल्ले से निकले विजयी रन ने टीम को जीत दिलाई और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 196 रन बनाएं एवं 7 विकेट लिए।

Comments