राजनीति
भारत
नवीन परती भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर अवैध रूप से बनाई थी 6 दुकानें व मकान
प्रशासन ने किया जमींदोज
सीतापुर। जनपद सीतापुर के लहरपुर कोतवाली के नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के निकट अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान व दुकानों पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। यह कार्रवाई नवीन परती भूमि गाटा संख्या 1822 पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर की गई।
प्रशासन के अनुसार उक्त भूमि पर लच्छन नगर निवासी अज़ीमुल्ला पुत्र उमराव द्वारा अवैध रूप से छह दुकानों का निर्माण कराया गया था, जिनके ऊपर मकान भी बनाया गया था। यह निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के सरकारी भूमि पर किया गया था मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार न्यायालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके अनुपालन में मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि प्रशासन की सख्ती और मौजूदगी के चलते कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाकर लगभग 55 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति को मुक्त कराया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। क्षेत्र में इस प्रकार के अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पहले वैध अनुमति अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई से बचा जा सके। इस कार्रवाई के दौरान प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक अमर सिंह, लेखपाल आलोक श्रीवास्तव, राहुल यादव सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही और पूरी कार्रवाई की निगरानी की गई!!

Comments