राजनीति
भारत
15 दिन से लापता युवक का लटका मिला शव परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया गायब करने का आरोप, 7 महीने पहले हुई थी शादी
सीतापुर। जनपद सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरैया-फत्तेपुर गांव में 15 दिन से लापता युवक टीटू का शव चड़रा रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई शव की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मृतक के परिजनों ने सुसराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि युवक टीटू का अपनी पत्नी चंचल से विवाद चल रहा था।
विवाद के बाद से ही वह 12 जनवरी को घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। अब 15 दिन बाद उसका शव रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध हालात में लटका मिला है जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता रामरतन ने बताया कि टीटू का विवाह जून 2025 में हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। पिता के अनुसार 11 जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद टीटू घर से चला गया और वापस नहीं लौटा। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष की भूमिका संदिग्ध है और इसी को लेकर पहले ही युवक को गायब कराने का आरोप दर्ज कराया गया था।
घटना की सूचना पर महोली कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही युवक वक के लापता होने और ससुराल पक्ष पर लगे आरोपों की भी गहनता से जांच की जा रही है!!

Comments