Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

SWATANTRA PRABHAT Picture
Published On

Haryana Weather: हरियाणा में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक बदलाव आया है, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।

मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह (मेवात), फतेहाबाद और सिरसा जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।

वहीं अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और सोनीपत जिलों में फिलहाल मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि यहां भी ठंड का असर बना रहेगा और सुबह-शाम हल्की धुंध देखने को मिल सकती है।

आगे मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक पंचकूला और यमुनानगर के आसपास हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 26 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 जनवरी को हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

बच्चों में मोबाइल का बढ़ता चलन, आंखों पर पड़ रहा गहरा असर Read More बच्चों में मोबाइल का बढ़ता चलन, आंखों पर पड़ रहा गहरा असर

About The Author