Haryana Weather: हरियाणा में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक बदलाव आया है, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।
वहीं अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और सोनीपत जिलों में फिलहाल मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि यहां भी ठंड का असर बना रहेगा और सुबह-शाम हल्की धुंध देखने को मिल सकती है।
आगे मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक पंचकूला और यमुनानगर के आसपास हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 26 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 जनवरी को हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
