नवविवाहिता ने काटी हाथ की नसे पारिवारिक विवाद के बाद उठाया क़दम, जिला अस्पताल में भर्ती 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर। जनपद सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक नवविवाहिता द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का मामला सामने आया है। मोहल्ला मियां सराय निवासी महिला ने कथित तौर पर चाकू से अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला की पहचान फरहीन बानो के रूप में हुई है।
 
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने बताया कि घर में लंबे समय से चल रहे पारिवारिक क्लेश और विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों के अनुसार घटना उस समय हुई जब घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद महिला मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खैराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा रहा है।
 
फिलहाल पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला की हालत अब ठीक हैं जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक महिला को काफी खून बहने के कारण गंभीर अवस्था में लाया गया था, हालांकि समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी!!

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें