नागपुर हवालात में प्रयागराज के युवक की रहस्यमयी मौत, अपहरण केस में बंद था नागेंद्र

परिजनों को बुलाने से पहले ही टूट गई सांसें, पुलिस हिरासत में फांसी या कुछ और

नागपुर हवालात में प्रयागराज के युवक की रहस्यमयी मौत, अपहरण केस में बंद था नागेंद्र

दया शंकर त्रिपाठी
 
ब्यूरो प्रयागराज। महाराष्ट्र के नागपुर से आई एक खबर ने उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।पुलिस अभिरक्षा में बंद एक युवक की हवालात के भीतर मौत हो गई। मामला सामने आते ही न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस हिरासत में एक युवक की जान कैसे चली गई? मदारीपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार (20) पुत्र रामजी को किशोरी के अपहरण के एक मामले में नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जरीपटका थाने की हवालात में रखा था।
 
बृहस्पतिवार की तड़के अचानक सूचना आई कि नागेंद्र ने हवालात के भीतर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। यह खबर मिलते ही परिजन बदहवास हो गए। बताया जा रहा है कि नागेंद्र का हंडिया थाना क्षेत्र की एक किशोरी से प्रेम संबंध था।किशोरी के परिजन नागपुर में रह रहे थे। युवती के बुलावे पर नागेंद्र नागपुर पहुंचा, जहां से दोनों 16 जनवरी को प्रयागराज लौट आए। इसी बीच किशोरी के परिजनों ने नागपुर के जरीपटका थाने में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। 18 जनवरी को नागपुर पुलिस उतरांव पहुंची और दोनों को घर से बरामद कर नागपुर ले गई।इसके बाद 21 जनवरी को अचानक नागेंद्र के परिजनों को फोन कर कहा गया कि वे नागपुर आकर बेटे को ले जाएं।
 
परिवार अभी रास्ते में ही था कि अगली सुबह एक और कॉल आई—इस बार खबर थी कि नागेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहा। इस सूचना ने परिवार को तोड़ कर रख दिया। गांव में मातम पसर गया। मां पुष्पा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नागेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। जरीपटका थाना के उप निरीक्षक अनंतागिरी मोदी के अनुसार युवक ने सुबह करीब पांच बजे चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या की। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।लेकिन सवाल अब भी कायम है—हवालात के भीतर फंदा कैसे बना? निगरानी कहां थी? और क्या सच में यह आत्महत्या ही है? 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel