राम नाम में रंगा लोहगरा बाजार, अयोध्या की आस्था ने यमुना नगर को बनाया भक्तिधाम
बारा, प्रयागराज। रामजन्म भूमि से जुड़ी ऐतिहासिक स्मृति के पावन अवसर पर गुरुवार को यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार पूरी तरह राममय हो उठा। बाजार की गलियों से लेकर मुख्य चौक तक भक्ति, सेवा और समर्पण का ऐसा दृश्य दिखा जिसने हर आने-जाने वाले को भावविभोर कर दिया। लोहगरा बाजार के समस्त व्यापार मंडल की सहभागिता से आयोजित इस विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए सेवा को ही साधना बनाया गया। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, वहीं वातावरण जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष से गूंजता रहा।
भंडारे के दौरान अनुशासन, व्यवस्था और सहयोग की भावना देखते ही बनती थी। व्यापारियों की यह एकजुट पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सेवा संस्कृति को भी सशक्त संदेश दे गई। लोहगरा बाजार ने यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और सेवा एक साथ चलती हैं, तो पूरा क्षेत्र तीर्थ बन जाता है।

Comment List