जानवरों द्वारा काटा हुआ महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला
थाना सेन पश्चिम पारा अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का किया गया निरीक्षण
On
कानपुर। राम रतन नगर मोहल्ला थाना सेन पश्चिम पारा के अंतर्गत आता है। दिनांक 23.01.2026 सुबह लगभग 10:00 बजे थाना स्थानीय को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जिसे जानवरों द्वारा बुरी तरह से काटा हुआ है।
सूचना प्राप्त होने पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार, पुलिस उपायुक्त दक्षिण तथा अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया तथा शव का भी परीक्षण किया गया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना में बलात्कार जैसी कोई बात शामिल है अथवा नहीं।
वर्तमान में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही परिजन तहरीर देंगे, उसके आधार पर एफआईआर पंजीकृत की जाएगी तथा शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मंदिर में चल रहे जागरण कार्यक्रम में गई थी।
शाम को वह वहां से घर लौटने के लिए निकली, लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। महिला के पति घर पर ही रहते हैं, जिन्होंने रात्रि में उसकी तलाश करने का प्रयास किया, किंतु उस समय पुलिस को कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। आज सुबह घटना की जानकारी मिली है। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से विचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
22 Jan 2026
22 Jan 2026
22 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
23 Jan 2026 20:53:16
ब्यूरो प्रयागराज। गुजरात के गृह विभाग ने गुरुवार को हाई कोर्ट को बताया कि 1 नवंबर से 31 दिसंबर, 2025...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List