राजनीति
भारत
Gold Silver Price: सोना-चांदी हुआ सस्ता, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था, लेकिन आज निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भाव फिसलते नजर आए। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोना $5,019.60 प्रति औंस और चांदी $106.99 प्रति औंस पर आ गई है।
एमसीएक्स पर आज से कारोबार, कीमतों पर रहेगी नजर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर पिछले सप्ताह शुक्रवार को सोना 1,55,963 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,34,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोमवार को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के कारण एमसीएक्स पर कारोबार नहीं हो सका। अब बाजार की नजर आज से शुरू हो रहे कारोबार पर टिकी है, जहां शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद फिर तेजी लौटने की संभावना जताई जा रही है।
आगे फिर बढ़ेंगी कीमतें?
रिच डैड पुअर डैड के लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी समेत कई मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर पर दबाव के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोना-चांदी को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे माहौल में इनकी मांग बढ़ने से भाव को सपोर्ट मिल सकता है।
देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी का भाव
भारत में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि एक किलो चांदी का भाव 3,60,100 रुपये पर पहुंच गया।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,62,110 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,48,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 1,48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
वहीं पटना में 18 कैरेट सोने की कीमत 1,21,520 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
दिल्ली, मुंबई और पटना में चांदी का भाव 3,60,100 रुपये प्रति किलो रहा।
About The Author
imskarwasra@gmail.com
संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l

Comments