राजनीति
भारत
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को लिया कब्जे में
सीतापुर। जनपद सीतापुर में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही जानलेवा साबित हुई है। यहां थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के काजी कमालपुर चौराहे पर निर्माणाधीन नहर पुलिया के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, थाना हरगांव क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी राजकिशोर अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बाइक से ससुराल गौरा जलालपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर आए थे।
रविवार दोपहर वापस अपने घर लौटते समय काजी कमालपुर चौराहे के पास निर्माणाधीन नहर पुलिया पर सड़क की बदहाल स्थिति के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बाइक सवार महिला मीना देवी आ गई। हादसे में मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही काजी कमालपुर चौकी प्रभारी राजकुमार तिहार और चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल महिला को तत्काल एक प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरिया भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि काजी कमालपुर नहर पुलिया का निर्माण बीते करीब तीन महीनों से चल रहा है, लेकिन न तो उचित बैरिकेडिंग की गई है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। निर्माण कार्य में घोर लापरवाही के चलते यहां आए दिन जाम और हादसे हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अगर समय रहते पुलिया का निर्माण पूरा कर लिया गया होता, तो आज एक महिला की जान बच सकती थी फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं!!

Comments