गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल एसपी ने खामियां दूर कर भव्य आयोजन के दिए निर्देश, परेड कमांडर ने ली सलामी 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर के परेड ग्राउंड में रैतिक परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास आयोजित किया गयायह पूर्वाभ्यास पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ।
 
रिर्हसल के दौरान मिली कमियों को एसपी ने दुरुस्त करने के निर्देश दिए है पूर्वाभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी परेड कमांडर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियों ने परेड में भाग लिया। इसके साथ ही रिक्रूट महिला पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया एवं चार पहिया पीआरवी वाहन (पुरुष एवं महिला), फायर सर्विस, महिला सुरक्षा दल तथा स्कूली बच्चों ने भी अभ्यास में सहभागिता की। सभी टोलियों ने निर्धारित क्रम और अनुशासन के साथ परेड अभ्यास कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया
 
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परेड में शामिल प्रतिभागियों एवं अन्य कार्यक्रमों का गहन अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने परेड को और अधिक सुव्यवस्थित,आकर्षक एवं सुसज्जित बनाने पर जोर दिया इसके साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने, नियमानुसार टर्नआउट बनाए रखने तथा अनुशासन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
 
इस अवसर पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक तथा विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की फुल ड्रेस रिहर्सल के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि सीतापुर पुलिस एवं अन्य सहभागी दल गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!!

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें