राजनीति
भारत
अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के छठे दिन शौकत पहलवान ने विक्रम पहलवान को दी मात
बिसवां सीतापुर
हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के छठे दिन देश के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के छठे दिन की पहली कुश्ती में दंगल संयोजक लहरपुर के शौकत पहलवान और मध्यप्रदेश के विक्रम पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें शौकत पहलवान ने विक्रम पहलवान को मात दे दी। दूसरी कुश्ती बागपत के जाबिर पहलवान और लखनऊ मण्डल केसरी विवेक यादव पहलवान के बीच हुई, यह रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूट गयी।
तीसरी कुश्ती कलियर के स्टील बॉडी पहलवान और बागपत के विकास पहलवान के बीच हुई, जिसमें स्टील बॉडी पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया। चौथी कुश्ती अयोध्या के बाबा रामदास पहलवान और राजस्थान के सैफल पहलवान के बीच हुई, जिसमें बाबा रामदास पहलवान ने विजयी हासिल की। पांचवी कुश्ती गाजियाबाद के मोनिस पहलवान व उत्तराखंड के शुभम पहलवान के बीच हुई जिसमे मोनिस पहलवान ने शुभम पहलवान को चित कर दिया |
छठी कुश्ती गोरखपुर के लक्ष्मी पहलवान व कानपुर सैफ पहलवान के मध्य हुई इस कुश्ती में लक्ष्मी पहलवान ने सफलता प्राप्त की | दंगल में रेफरी की भूमिका शौकत पहलवान और सुल्तान पहलवान ने निभाई। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष मसर्रत अली, सेक्रेटरी सैयद हुसैन कादरी, कार्यवाहक अध्यक्ष महबूब अली, अनीस आब्दी, रेहान कादरी, राजकुमार रस्तोगी, नुसरत अली, अन्नू, पप्पू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments