राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

उज्ज्वल भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना हम सबकी भागीदारी - राजेश चौबे

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- 

शनिवार को सोनभद्र विकास समिति एवं चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से जनपद के कार्य क्षेत्र अतंर्गत ग्राम पंचायत रैपुरा मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लेखन और संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिसके क्रम में सोनभद्र विकास समिति के सचिव राजेश चौबे द्वारा बताया गया कि बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए जागरूकता बढ़ाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का दिन है, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई; जिसके माध्यम से बालिकाओं की तस्वीर बदल रही है।

IMG-20260124-WA0066(1)

सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु Read More सोनभद्र में स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा मंदिर में शौचालय के लिए सालों से तड़प रहे महंत और श्रद्धालु

जहाँ अब वे शिक्षा, खेल और नेतृत्व में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या और कुपोषण जैसी चुनौतियां अभी भी हैं, जिन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं और कानूनों से दूर करने का प्रयास जारी है। जिससे वे समाज का गौरव और प्रगति का चेहरा बन सकें। इस दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना, लैंगिक भेदभाव को कम करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जोर देना है। बालिकाएं अब विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा और नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं।

कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक Read More कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक हो गई गर्मी, यह किन लोगों के लिए खतरनाक

समाज में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव आया है। कानूनी उपाय जैसे बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोस्को अधिनियम और सरकारी योजनाएं जैसे मिशन वात्सल्य, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन आदि बालिकाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हैं। इन सबके बावजूद आज भी कुछ बालिकाएं शोषण एवं भेदभाव का शिकार है। बालिका लिंगानुपात में भले ही सुधार हुआ है, लेकिन बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाएँ अभी भी मौजूद हैं जिसे जड़ से समाप्त करना हम सबकी भागीदारी है।

अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार Read More अपराधियों के खिलाफ सक्रिय बर्रा पुलिस, एसटीएफ के साथ कार्रवाई में इनामी विपिन टेड़ी गिरफ्तार

संस्था काउंसलर साधना सिंह द्वारा बताया कि बालिकाओं में एनीमिया और कम वजन जैसी पोषण संबंधी समस्याएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। जिसे समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। रीना शर्मा एवं सुनीता द्वारा अपने संबोधन मे बताया गया कि पितृ सत्तात्मक मानसिकता को खत्म करने और बालिकाओं को समान अवसर देने की आवश्यकता है। रीमा व रेखा द्वारा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा लिखे गए निबन्ध पर भी प्रकाश डाला गया। अमरजीत द्वारा कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में सोनभद्र विकास समिति के कोआर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्त्ता सहित समुदाय की बालिकाएं एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें