रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट में उडैयाडीह में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट में उडैयाडीह में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के अंतर्गत स्थित रानी सूर्य किशोरी देवी इंटरमीडिएट कालेज, उड़ैयाडीह में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर नजर आया दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में दौड़, लंबी कूद, खो-खो एवं गोला फेंक जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छः से बारह तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
 
प्रतियोगिता में विशेष रूप से छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली यह खेल प्रतियोगिता विद्यालय के अध्यापक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में मां शारदा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित कराई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है इस अवसर पर सहायक अध्यापक गया प्रसाद, वीरेंद्र पटेल, रोहित सिंह, लव कुश तिवारी, विवेक मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, नीरजा शुक्ला एवं शोभा देवी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं ये माननीय, जो मान नहीं रहे; वोट लेने के बाद जनता को भूले, विकास को तरस रही विधानसभाएं
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel