नहीं हुआ समस्या का समाधान, मोहल्ले के रास्ते पर भरा गंदा बदबूदार पानी,नारकीय जीवन जीने को गाँव वासी

नहीं हुआ समस्या का समाधान, मोहल्ले के रास्ते पर भरा गंदा बदबूदार पानी,नारकीय जीवन जीने को गाँव वासी

बिसवां(सीतापुर)। लगभग छः माह से लगातार मुहल्ले में मुख्य रास्ते पर भयंकर बदबूदार बरसात का गंदा पानी भरा होने से महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है। आसपास की नालियों से निकला गंदा पानी इसी रास्ते पर भरा रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात में तो यह रास्ता सरोवर बन जाता है। घरों से निकली नालियों के पानी की निकास ‌न होने से यह समस्या हर साल इन मोहल्ले वालों के लिये अभिशाप बनी हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार अर्जी लगाने के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 
बताते चलें कि बिसवां विकास खण्ड के जहांगीराबाद कस्बे में एक रास्ता सीतापुर - बहराइच मुख्य मार्ग से पोस्ट आफिस व श्याम श्री हास्पिटल के बीच होता हुआ अनुसूचित जाति के लोगों के मुहल्ले तक गया हुआ है जिसकी लम्बाई लगभग 400 मीटर होगी। इस मार्ग पर इन्टरलाकिंग खड़ञ्जा लगा हुआ है।यह मार्ग सड़क लेबल से बहुत नीचा है। इस मार्ग के दोनों किनारों पर दर्जनों लोगों के मकान, दुकान, डिस्पेंसरी व मदरसे, प्लाईवुड तथा दरी उद्योग के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा मस्जिद भी स्थित हैं।
 
इसी रास्ते से मिला हुआ एक बड़ा सा तालाब जो टैम्पो स्टैंड के सामने है कूड़ा करकट से पूरी तरह पट गया है। इसी में आसपास की नालियों का पानी इकट्ठा होता था। पूरी तरह तालाब पट जाने तथा काफी भाग अतिक्रमित हो जाने से अब पानी रास्ते पर भरा हुआ है। बहुत पहले सड़क के किनारे ह्यूमन पाइपों  के माध्यम से जो पानी की निकास थी उसे सड़क किनारे मकान और दुकान बनाने वाले लोगों द्वारा बिना ह्यूमपाइप डाले ही मिट्टी पटाई कर चबूतरे बना दिये गये जिससे इस तालाब के पानी की निकास बंद हो गई।
 
यह समस्या अब आम हो गई है। थोड़ी ही बारिश में पूरा रास्ता तालाब में बदल जाता है।अगर ज्यादा तेज बारिश होती है तो बरसात का गंदा पानी पोस्ट आफिस सहित घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और क्लीनिक में भर जाता है। रास्ते पर सालों साल गंदा पानी भरा रहता है।इस मुहल्ले में रहने वालों को इसी गंदे पानी में होकर आना जाना मजबूरी बना हुआ है। इन दिनों  अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए तीमारदारों को इसी गंदे पानी में होकर निकलना पड़ता है।अगर नमाज पढ़ने जाना होता है तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
 
लगभग छः महीनों से रास्ते पर गंदा बदबूदार पानी भरा होने से मच्छरों की भरमार हो गई है। नलों का पानी दूषित हो गया है। सांस लेने के लिए हवा भी बहुत गंदी और बदबूदार हो गई है। अगर जल्द ही इस समस्या का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो किसी भी समय पूरे मोहल्ले में भयंकर महामारी फैल सकती है इसमें कोई संदेह नहीं है।
 
समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक व शायर डा० वकील अहमद खान (अजहर खैराबादी) ने बताया कि मैंने ग्राम प्रधान से लेकर,बीडीओ, एसडीएम,डीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस सम्बन्ध में गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से तुरन्त जांच कराकर ‌इस समस्या का स्थाई समाधान कराये जाने की मांग की है। इस बारे में जब भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से कहा जाता है तो सही कराने का सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं लेकिन कार्य नहीं कराते।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel