एक दर्जन अज्ञात नकाबपोशों ने घर पर बोला धावा, परिवार को बंधक बनाकर की लूट

एक दर्जन अज्ञात नकाबपोशों ने घर पर बोला धावा, परिवार को बंधक बनाकर की लूट

तालगांव सीतापुर। जिले के तालगांव कोतवाली इलाके में बीती रात बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला क्षेत्र के रसूलपुर गांव में असलहों से लैस करीब एक दर्जन अज्ञात नकाबपोशों ने सेवानिवृत्त लेखपाल के घर पर धावा बोल दिया और पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।
 
घटना रात करीब आधी रात  की बताई जा रही है, जब बदमाशों ने घर में मौजूद दो सगे भाइयों, बंटी वर्मा और पुष्कर वर्मा को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और महिलाओं के पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए और अलमारी का ताला तोड़कर सात लाख की नगदी समेत लगभग 50लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया।
 
पीड़ित परिवार पेशे से कपड़ा व्यापारी है, जबकि उनके पिता सीतापुर में रहते हैं। बदमाशों ने घंटों तक घर में तांडव मचाया और अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नगदी सहित सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेट लिए। लूटपाट के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर आसानी से फरार हो गए।
 
​वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। उनके साथ सीओ ब्रजेश कुमार, फॉरेंसिक टीम और एसओजी की टीमें भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने में लग गई हैं।
 
IMG-20260118-WA0002 (1)शुरुआती जांच में यह मामला डकैती और बंधक बनाकर की गई बड़ी चोरी का लग रहा है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और जल्द ही गिरोह के खुलासे का दावा किया है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel