कुशीनगर से फिरोजपुर में मजदूरी करने गए कुनबे पर टूटा कहर
पंजाब के फिरोजपुर में मजदूर परिवार पर मातम, संदिग्ध हालत में पत्नी की मौत, पति व तीन बच्चों का इलाज जारी
कुशीनगर । जनपद के जटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा माघी कोठिलवा ध्रुव सिंह टोला निवासी एक मजदूर परिवार पर पंजाब के फिरोजपुर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मजदूरी करने गए परिवार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई, जबकि पति समेत तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
माघी कोठिलवा में रह रहे 12 वर्षीय पुत्र सचिन पटेल पुत्र रामप्रताप ने बताया कि 15 जनवरी 2026 को उसके माता–पिता और भाई–बहन रोज की तरह मजदूरी कर लौटे थे। रात में सभी ने खाना खाया और सो गए। आधी रात के बाद अचानक माता रीता देवी पिता रामप्रताप पटेल तथा मेरे तीन 20 वर्षीय राजू, 18 वर्षीय निरंजन और 10 वर्षीय रंजन की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी।
परिजनों के अनुसार हालत बिगड़ते ही सभी को वहा के पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां रीता देवी की मौत हो गई। वहीं रामप्रताप और तीन भाइयो का फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सचिन ने बताया कि फिलहाल क्वार्टर में उसकी मां का शव रखा हुआ है, और सभी का हालत गंभीर बताया जा रहा है।
इधर गांव माघी कोठिलवा में इस हृदयविदारक घटना की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर पर मौजूद 13 वर्षीय सचिन, दादी, 22 वर्षीय बहन अंजनी पटेल और 9 वर्षीय नंदनी का रो–रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि मजबूरी में बाहर से मंगाए गए भोजन के सेवन के बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ी, जिससे खाद्य विषाक्तता की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
Read More बलरामपुर में बुलडोजर एक्शन: सोहेलवा में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर बनी थी मजार, कर दिया समतल 
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान गोबरी चौहान, समाजसेवी चंदगी यादव सहित ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और बच्चों को ढांढस बंधाया। इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
फिलहाल परिजन पीड़ितों के समुचित इलाज और मृतका के शव को गांव लाने में मदद की मांग कर रहे हैं। घटना ने मजदूरी के लिए बाहर गए गरीब परिवारों की असुरक्षा और मजबूरी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Comment List