अन्नपूर्णा भवन का मामला सुलझा, घोसियाना से करदहिया में बनेगा अन्नपूर्णा भवन।
On
सिंगाही खीरी।
विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में अन्नपूर्णा भवन को लेकर उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने लेखपाल के साथ किया ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान घोसियाना में बना अर्धनिर्मित अन्नपूर्णा भवन करदहिया में बनना हुआ तय। बताते चले कि ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया में प्रस्तावित अन्नपूर्णा भवन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध उसवक्त तेज कर दिया जब प्रधान पति ने अन्नपूर्णा भवन को घोसियाना मजरे में बनवाने को लेकर प्रस्ताव करवा लिया था।
इस प्रस्ताव को निरस्त करवाने को लेकर ग्रामीणों ने 29 दिसम्बर को क्षेत्रिय विधायक शशांक वर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया था कि घोसियाना मजरे में अन्नपूर्णा भवन बनने जा रहा वहां केवल 40 राशन कार्ड हैं, जबकि उसके दूसरी तरफ करदहिया मजरे में 300 राशनकार्ड धारक हैं। कार्ड धारक की अधिक जनसंख्या को देखते हुए करदाहिया में अन्नपूर्णा भवन निर्माण करना अधिक उचित होगा। ज्ञापन को लेते हुए विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की जनता की मांग के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विधायक के आश्वासन और ग्रामीणों के प्रयास के कारण शुक्रवार को वीडिओ जयेश कुमार निघासन ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया पहुंचे जहां पर दोनों मजरों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि करदहिया मजरे में जगह चिन्हित कर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा और घोसियाना मजरे में पहुंचकर, बन रहे अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
अपनी मांग को पूरी होता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस बाबत वीडियो जयेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर जगह चिन्हित करने के लिए लेखपाल के साथ ग्राम पंचायत के मजरा करदहिया को गए थे जैसे ही जगह चिन्हित हो जाती है तब अग्रिम कार्रवाई की जाएगी घोसियाना में बना रहे अन्नपूर्णा भवन निर्माण का कार्य अभी रोका गया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Jan 2026
15 Jan 2026
14 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
16 Jan 2026 13:05:25
Renault Kwid: रेनो इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर जनवरी 2026 के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List