बालू माफिया ने असलहों की दम पर खेतों से बनाया रास्ता ,पीड़ित किसान ने प्रशासन से लगाई गुहार

बालू माफिया ने असलहों की दम पर खेतों से बनाया रास्ता ,पीड़ित किसान ने प्रशासन से लगाई गुहार

हमीरपुर :– सुमेरपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पत्यौरा में यमुना नदी में संचालित बालू खदान के ठेकेदार ने असलहों के दम पर किसानों के खेत से जबरिया रास्ता बना लिया है। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम एवं पुलिस से की है। असलहो के दम पर खेतों से रास्ता बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि हम नहीं करते है।
 
 पत्यौरा के किसान नंदराम, अनुरुद्ध, महेश कुमार, अनिल कुमार, जयराम आदि का आरोप है कि खंड संख्या 31/03 के ठेकेदार ने उनके खेतों से असलहों के दम पर जबरिया रास्ता बना लिया है। इससे उनकी बोई फसल नष्ट हो गई है। किसानों का कहना है कि उन्होंने एसडीएम सदर एवं स्थानीय पुलिस से शिकायत की है लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी है।
 
शिकायत के बाद दबंग ठेकेदार उनका लगातार धमका रहा है। असलहों के दम पर खेतों से रास्ता बनाते हुए एक वीडियो भी किसानों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है। जिसमें एक युवक राइफल लहराता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें किसानों की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने के बाद जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel