Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल

बनने के दस दिन के भीतर ही टूटने लगी आरसीसी सड़क, घटिया निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश

Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल

 कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा विकास खण्ड के पिपरा जवाहिर गांव में निर्माणाधीन आरसीसी सड़क बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गांव के मुख्य मार्ग से शीतल यादव सहित अन्य ग्रामीणों के घर तक लगभग एक सप्ताह पूर्व आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण पूरा होने के महज कुछ ही दिनों के भीतर सड़क कई स्थानों से दरकने और टूटने लगी है।

नवनिर्मित सड़क की यह स्थिति देखकर गांव में भारी नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है तथा निर्धारित मानकों की अनदेखी की गई है, जिसके कारण सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। साथ ही कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई है।

सूत्रों के अनुसार उक्त सड़क पर पहले से मौजूद खड़ंजा की ईंटों को जिम्मेदारों द्वारा अपने निजी कार्य में उपयोग के लिए उठा लिया गया, जिससे निर्माण की मजबूती प्रभावित हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

 

महाराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश Read More महाराजगंज : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या,  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel