Kushinagar : छितौनी इंटर कॉलेज खेलकूद समारोह
छितौनी इंटर कॉलेज में 67वीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ
कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी स्थित छितौनी इंटर कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय 67वीं वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ की गई।
प्रतियोगिता के पहले दिन सीनियर एवं जूनियर वर्ग के 200 मीटर दौड़ सहित जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीनियर वर्ग 200 मीटर दौड़ में अमरजीत गौतम (कक्षा 11) ने प्रथम, अभिषेक गिरी (कक्षा 10) ने द्वितीय तथा नूर मोहम्मद (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 200 मीटर बालक में रंजीत (कक्षा 9) प्रथम, अब्दुल कुद्दूस (कक्षा 9) द्वितीय एवं विवेक चौहान (कक्षा 7) तृतीय रहे। जूनियर वर्ग 200 मीटर बालिका में अंशु चौहान (कक्षा 9) प्रथम, आंचल सिंह द्वितीय तथा खुशी यादव (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके अलावा 400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में गोल्डी चौहान (कक्षा 12) ने प्रथम, संजना गुप्ता (कक्षा 11) ने द्वितीय एवं आंचल गुप्ता (कक्षा 10) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, खो-खो, क्रिकेट, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
क्रिकेट प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम विजेता रही, जबकि कक्षा 10 की टीम उपविजेता बनी। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों तथा मेहंदी प्रतियोगिता में 17 समूहों की छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं कैप पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजकीय हाईस्कूल कटाई भरपुरवा के प्रधानाचार्य उदल कुमार, पीटी अध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, आर्दश तिवारी, सुजीत पटेल, अभिषेक चौहान सहित शिक्षक सुशील कुमार, विजय कुशवाहा, शिवेंद्र प्रकाश, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश यादव, नीतीश गुप्ता, रिपिका, निधि, पूजा, शीतल, रीमा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Comment List