मवेशियों के बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,एक भैंस की मौत छह गंभीर

मवेशियों के बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,एक भैंस की मौत छह गंभीर

मलिहाबाद।मलिहाबाद क्षेत्र के मीठे नगर गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया।
 
मलिहाबाद क्षेत्र के मीठे नगर गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां के पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार यादव के पशु बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की जलकर मौत हो गई और छह अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ित ने इस घटना में करीब 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है।
 
मीठे नगर निवासी पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार यादव का पशु बाड़ा गांव के बाहर स्थित है।सोमवार रात अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई। घटना का पता सुबह तब चला जब परिवार के सदस्य मवेशियों को चारा देने पहुंचे बाड़े में पहुचे। आनन-फानन में समरसेबल चलाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
 
घटना की सूचना तुरंत 1962 पशु चिकित्सा हेल्पलाइन पर दी गई जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों का उपचार शुरू किया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और कसमंडी चौकी इंचार्ज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
 
हादसे की खबर मिलते ही सपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत और जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।  उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर उचित मुआवजे और त्वरित कार्यवाही की मांग की।पीड़ित रविंद्र कुमार ने एसडीएम और थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel