भदपुरा विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा दिवस का आयोजन

भदपुरा विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा दिवस का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात
बरेली/क्योलड़िया ।
 
विकासखंड भदपुरा के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रमाशंकर पटेल ने की। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
 
कार्यक्रम में समूह सखियों, बैंक सखियों, आजीविका सखियों एवं स्वास्थ्य सखियों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी ने सभी सखियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने तथा स्व-सहायता समूहों को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसमें सखियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
 
इस अवसर पर एडीओ (आईएसबी) भगवान स्वरूप ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी तथा कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। ब्लॉक मिशन प्रबंधक अब्दुल कादिर ने समूह गठन, बैंक लिंकेज और आजीविका गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं मोहम्मद अजहर ने स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बैंक सखी श्रद्धा कुमारी, समूह सखी कुसुम देवी सहित अन्य सखियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की। अंत में सभी प्रतिभागियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel