टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक
26 दिसम्बर को होगा जनपदीय अधिवेशनः बैठक में उठे मुद्दे
On
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर टेट अनिवार्यता के सवाल को लेकर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सेदारी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 10 दिसम्बर को बड़ी संख्या में शिक्षक अपने-अपने साधन, रेल व बसों द्वारा दिल्ली के लिये कूंच करेंगे।
संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 22 दिसम्बर को प्रेस क्लब सभागार में जनपदीय अधिवेशन के लिये पदाधिकारियों का नामांकन, 24 को जांच और नाम वापसी होगी। 26 दिसम्बर को जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय परिसर में जनपदीय अधिवेशन सम्पन्न होगा जिसमें पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। बैठक में शिक्षकों के पदोन्नित, चयन वेतन मान, प्रतिकर अवकाश आदि मुद्दों पर विचार करने के साथ ही मांगे न माने जाने पर संघर्ष का निर्णय लिया गया।
यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, देवेन्द्र वर्मा, रीता शुक्ला, रामपाल चौधरी, सतीश शंकर शुक्ल, राजीव पाण्डेय, विकास पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, रिकूं पाण्डेय, श्रवण कुमार, राजेश चौधरी, पटेश्वरी निषाद, शिवम शुक्ल, विजय वर्मा, अनूप चौधरी, उमाशंकर मणि, दिनेश वर्मा, मारूफ खान, सुनील पाण्डेय, भैयाराम राव, सत्य प्रकाश पाठक, पटेश्वरी निषाद, उदयशंकर पाण्डेय,ज्ञानदास, विवेक कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
09 Dec 2025 20:32:46
Weather Update: इस साल मानसून ने देशभर में जमकर बरसात की। कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई और मौसम लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List