पत्नी के सामने पति की हत्या धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, इलाज़ के दौरान मौत 

पत्नी के सामने पति की हत्या धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, इलाज़ के दौरान मौत 

सीतापुर जनपद सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई निजामाबाद गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महोली के महसुनिया गंज निवासी मनीष बाजपेई (28) अपनी पत्नी काजल के साथ ससुराल से स्कूटी पर घर लौट रहा था दंपत्ति जैसे ही गांव के बाहर पहुंचे, तभी एक बाइक पर आए दो हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और मनीष पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए हमले के बाद मनीष सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
 
पत्नी काजल घबरा गई और चीखते हुए मदद के लिए दौड़ लगाई कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पति की मौत से सदमे में डूबी काजल उसी रात कमलापुर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई काजल ने कहा कि हमलावर अचानक बाइक आगे लगाकर आए और हमला कर दिया, इसलिए वह उन्हें पहचान नहीं पाई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश शुरू कर दी।
 
पुलिस का कहना है कि हमलावरों को लेकर कुछ अहम सुराग मिले हैं और तकनीकी जांच जारी है पत्नी काजल से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में रंजिश या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने की आशंका जताई गई है हालांकि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है मनीष की मौत की खबर से परिजनों में मातम पसर गया परिजनों ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है प्रभारी निरीक्षक इतुल चौधरी ने कहा कि “घटना के सभी पहलू काफी हद तक साफ हो चुके हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।" इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग खुलेआम घूम रहे हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel