ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, चार हत्यारे गिरफ्तार

एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से मात्र 24 घंटे के अंदर एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का कर दिया  पर्दाफाश 

ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, चार हत्यारे गिरफ्तार

महराजगंज रायबरेली। रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई से मात्र 24 घंटे के अंदर एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर दिया गया। चारों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला चंदापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव का है। बुधवार देर रात समरजीत उर्फ विनीत सिंह (35 वर्ष) का शव गांव के बाहर एक ट्यूबवेल की कोठरी में मिला था।
 
सिर और शरीर पर गहरे घाव व चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि यह सुनियोजित हत्या है। शव मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तत्काल कई टीमें गठित कीं। सर्विलांस और एसओजी की मदद से तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रांजल (पुत्र अनोखेलाल), सूरज (पुत्र अनु), जितेंद्र यादव (पुत्र राकेश कुमार) और कुणाल यादव (पुत्र बृजलाल) को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
 
पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में एक और आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पकड़े गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा, हमारी टीम ने बेहतरीन समन्वय से 24 घंटे के अंदर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel