अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छात्र समेत चार घायल
On
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली छात्रा समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पहली घटना कस्बे के बेहटा चौराहा के निकट हुई। सुबह करीब आठ बजे साईकिल से स्कूल जा रही छात्रा अंजली (10) पुत्री अरुण कुमार निवासिनी मलपुरा को चौपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुसरी घटना उन्नाव हाईवे पर सैमसी गांव के निकट हुई।
सेमरपहा गांव निवासी बाइक सवार युवक सुरेश पासी (30) पुत्र रामकिशुन अनियंत्रित होकर हाईवे से दस फुट नीचे खड्ड में चला गया। इससे उसे गंभीर चोटे आ गई। कुंभडौरा गांव निवासी रामकरन सिंह चौहान (65) को मुबारकपुर गांव के निकट रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आ गई। वह बाइक पर सवार होकर मुबारकपुर से अपने गांव लौट रहे थे। भवानी का पुरवा मजरे उमरामऊ गांव निवासी रमेश (40) सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। रायबरेली रोड पर ब्लॉक कार्यालय के निकट अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुँचाया। चारों घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें रामकरन सिंह चौहान व सुरेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
05 Dec 2025
05 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 11:48:45
Indian Currency: हम रोज़ाना अपने पर्स में रखे नोटों को देखते जरूर हैं, लेकिन उनसे जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List