Rafale पर झूठ बोलता पकड़ा गया पाकिस्तान, फ्रांस की नौसेना ने जियो टीवी की फेक रिपोर्ट का किया पर्दाफाश

Rafale पर झूठ बोलता पकड़ा गया पाकिस्तान, फ्रांस की नौसेना ने जियो टीवी की फेक रिपोर्ट का किया पर्दाफाश

International Desk 

पाकिस्तान का एक और झूठ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब हो गया है। फ्रांस की नौसेना (French Navy) ने पाकिस्तानी मीडिया समूह जियो टीवी द्वारा की गई गलत रिपोर्टिंग का खुलकर खंडन करते हुए कहा कि उनके नाम से जारी बयान फर्जी थे और पूरी रिपोर्ट मनगढ़ंत थी।

क्या था पाक मीडिया का झूठ?

21 नवंबर को जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में एक कथित फ्रांसीसी अधिकारी “जैक्स लाउने” का हवाला देते हुए दावा किया था कि:

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह जानकारी फ्रांस की नौसेना के अधिकारी से मिली है।

HC पहुंची इमरान खान की बहन, जज ने भी मिलने से किया इनकार; PTI अब उठाएगी बड़ा कदम Read More HC पहुंची इमरान खान की बहन, जज ने भी मिलने से किया इनकार; PTI अब उठाएगी बड़ा कदम

फ्रांस की नौसेना का बड़ा खुलासा

फ्रेंच नेवी ने एक्स (X) पर आधिकारिक पोस्ट कर बताया कि:

  • संबंधित अधिकारी का नाम जैक्स लाउने नहीं, बल्कि कैप्टन इवान लाउने है।

  • उन्होंने किसी भी मीडिया संगठन को कोई बयान नहीं दिया।

  • उनके नाम से चल रही सारी टिप्पणियां पूरी तरह फर्जी हैं।

नेवी ने साफ लिखा:
“फेक न्यूज। कैप्टन इवान लाउने ने कभी भी किसी प्रकाशन को अपनी मंजूरी नहीं दी। आर्टिकल पूरी तरह झूठा है और तथ्यों से रहित है।”

अफसर की वास्तविक भूमिका क्या है?

फ्रेंच नेवी ने स्पष्ट किया कि कैप्टन इवान लाउने की भूमिका केवल उस नौसैनिक एयरबेस की कमान संभालने तक सीमित है, जहां Rafale Marine विमान तैनात हैं। उनका किसी अंतरराष्ट्रीय एयर कंबैट ऑपरेशन से कोई संबंध नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद झूठ फैलाने में सक्रिय पाक मीडिया

भारत के ऑपरेशन सिंदूर (पहलगाम आतंकी हमले के बाद की कार्रवाई) के बाद पाकिस्तान के मीडिया में लगातार भारत-विरोधी और तथ्यहीन रिपोर्टें दिखाई जा रही हैं।
कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान में स्थित रूसी दूतावास ने भी पाक मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर कड़ी नाराज़गी जताई थी।

एक बार फिर बेनकाब पाकिस्तान

जियो टीवी की गलत रिपोर्टिंग ने न सिर्फ पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी दिखाया कि राफेल से जुड़ी भारत-विरोधी फेक न्यूज फैलाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
फ्रांस की नौसेना ने जो तथ्य सामने रखे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि जियो टीवी की कहानी पूरी तरह कल्पित और भ्रामक थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel