आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक संजय ने आरेडिका के जीएम से किया संपर्क

आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक संजय ने आरेडिका के जीएम से किया संपर्क

लालगंज (रायबरेली)।
 
विशेष संपर्क अभियान के तहत आरएसएस के अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय ने आरेडिका के जीएम पीके मिश्रा से मुलाकात की। उन्हें संघ साहित्य प्रदान कर संघ के शताब्दी वर्ष और उससे जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी। संजय ने बताया कि आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे होने पर घर घर संपर्क अभियान चला रहा है।
 
इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रचारक लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संघ की यात्रा, विचारधारा और मूल सिद्धांतों को विस्तार से समझा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन पांच प्रमुख क्षेत्रों पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य पर विशेष कार्य कर रहा है।
 
इन क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाना अभियान का मुख्य लक्ष्य है। जिला प्रचारक अजीत और जिला कार्यवाह अनंत ने कहा कि इस संपर्क अभियान से समाज मेंजागरूकता बढ़ेगी और एक संगठित, आत्मविश्वासी तथा सशक्त भारत के निर्माण का मार्ग मजबूत होगा।
 
अपने प्रवास के दौरान सह प्रांत प्रचारक संजय ने एमसीएफ के जीएम सहित एनटीपीसी और सीआईएसएफ अधिकारियों सहित शिक्षकों और व्यापारियों से भी भेंट की। उन्हें संघ साहित्य भी प्रदान किया गया। संपर्क अभियान में जिला संघ चालक रामचरन, जिला सह संघचालक इंद्र कुमार शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख अनुराग और जिला सह संपर्क प्रमुख अतुल त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel