एस एस जेडी इंटर कॉलेज में ‘हेल्थ इन बॉक्स’ कार्यक्रम: सावी वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे 200 सेनेट्री पैड और प्राथमिक उपचार किट

मासिक स्वच्छता पर छात्राओं को दिया जागरूकता सत्र, प्रिंसिपल ने की पहल की सराहना ।

एस एस जेडी इंटर कॉलेज में ‘हेल्थ इन बॉक्स’ कार्यक्रम: सावी वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे 200 सेनेट्री पैड और प्राथमिक उपचार किट

लखनऊ।
 
राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र में स्थित एस एस जेडी इंटर कॉलेज में सावी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ‘हेल्थ इन बॉक्स’ कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक जागरूकता की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। संस्था की ओर से छात्राओं के बीच 200 सेनेट्री पैड तथा प्राथमिक उपचार किट का निःशुल्क वितरण किया गया।
 
कार्यक्रम के दौरान संस्था की सदस्य शिफा, काजल और मोनिका ने मासिक स्वच्छता (पीरियड स्वच्छता) पर विस्तृत सत्र लिया, जिसमें स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आयोजन के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यएस एस जेडी इंटर कॉलेज में ‘हेल्थ इन बॉक्स’ कार्यक्रम: सावी वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे 200 सेनेट्री पैड और प्राथमिक उपचार किटक्रम किशोरियों में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
 
उन्होंने बताया कि इससे छात्राओं में न केवल स्वास्थ्य संबंधी समझ विकसित होगी बल्कि सामाजिक झिझक भी कम होगी। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक सहित संस्था के अध्यक्ष गौरव सिंह, सदस्य काजल यादव, शिफा, मोनिका, अनुष्का, प्रदीप और विवेक उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्म-सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। सावी वेलफेयर सोसाइटी की यह पहल स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel