कटकमसांडी में कांग्रेस कमिटी की संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित, कमिटी विस्तार पर हुई चर्चा 

कटकमसांडी में कांग्रेस कमिटी की संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित, कमिटी विस्तार पर हुई चर्चा 

हजारीबाग,
झारखंड
 
कांग्रेस कमिटी हजारीबाग की ओर से कटकमसांडी में संगठन सृजन को मजबूत एवं गतिशील बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने की।
 
कार्यक्रम का संचालन कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने किया। बैठक के दौरान अजय प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने एवं आम जनता से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा, इसलिए हर प्रखंड और पंचायत में संगठन को मजबूत बनाना प्राथमिकता है।
 
इन्होंने प्रखंड स्तर पर कमिटी विस्तार को लेकर चर्चा की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पार्टी की रणनीतियों, सदस्यता अभियान को गति देने, संगठन विस्तार, युवा एवं सामाजिक वर्गों की भागीदारी बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की आवश्यकता है।
 
इस बैठक में हजारीबाग कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मो निसार खान, अजीत यादव, विनोद कुमार यादव, विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक राम, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार दास, मोहम्मद बाबर अंसारी, रियाजुद्दीन हाशमी, अशोक महतो, धीरज कुमार, नर्सिंग प्रजापति, पूर्व मुखिया पन्नू कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद, अशोक कुशवाहा, राजेश कुमार, तुलसी महतो, बेनी महतो, अजय रंजन, रंजीत यादव, मो रब्बानी सहित अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का समापन संगठन को एकजुट रखने, मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करने के संकल्प के साथ हुआ। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel