प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा, सरकारी योजनाओं का लिया जायजा 

विद्यालयों में मध्याह्न भोजन व साफ-सफाई व्यवस्था की भी की जाँच

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा, सरकारी योजनाओं का लिया जायजा 

पाकुड़िया, पाकुड़,
झारखंड
 
पाकुड़िया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) सोमनाथ बनर्जी ने 19 नवम्बर को खजूरडंगाल एवं बसतकुंडी पंचायत के कई ग्रामीण इलाकों का सघन भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। दौरे के क्रम में उन्होंने राशन दुकानों, बिरसा हरित वृक्षारोपण योजना सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
 
बीडीओ बनर्जी ने पात पहाड़ी विद्यालय पहुंचकर पठन-पाठन की व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और नियमितता की जांच की। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। बिरसा हरित वृक्षारोपण स्थल पर उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी करने को कहा ताकि रोपे गए पौधे सुरक्षित रह सकें।
 
इसके अलावा उन्होंने आबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण किया। खजूरडंगाल ग्राम में ग्रामीणों से मुलाकात कर बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पात्र लाभुकों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
 
ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले ऐसे निरीक्षण व जनसंपर्क से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोग लाभ लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
 
दौरे के दौरान बीडीओ के साथ सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील भी उपस्थित रहे। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel