किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेश ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में फूलपुर तहसील प्रांगण में कांग्रेश पार्टी ने प्रदर्शन कर परगना मजिस्ट्रेट फूलपुर को पांच सूत्री ज्ञापन दिया गया ।समस्याओं के समाधान और निदान की मांग की गई।
सरकारी तंत्र हाथ खड़े कर दिए हैं।भाजपा सरकार मौन है,ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रही है।धान खरीदी सरकारी समर्थन मूल्य 2369 रुपए निर्धारित किया गया है।और केन्द्रों पर दलालों की पौ बारह है। साधारण किसान वहां तक जा ही नहीं पाता उसे अपना धान ₹1600 में बेचना पड़ रहा है।
आवारा,पशुओं,की समस्या विद्युत समस्या उन्नतशील, बीज, और कीटनाशक, दवाइयों की समस्याओं से किसान परेशान है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री।जिला उपाध्यक्षगण निशा सिंह, साधूचरण तिवारी, महासचिवगण सुनील पाण्डेय, सूफिया बानो, अनुपम द्विवेदी, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुभाष यादव, किसान अध्यक्ष राजेश पटेल, डा.अमर सिंह पटेल,आनन्द प्रताप सिंह, हरिभान सिंह सिंगरौर,श्याम बाबू यादव, डा. मनोज पाल, उर्मिला सिंह, मंजू देवी, सुनीता देवी, पुष्पा चौधरी, सीता देवी, मुन्नी बेगम, सब्बो बेगम, ब्लाक अध्यक्ष बेद प्रकाश बिन्द, सुरेश पटेल,जंग बहादुर पटेल, जोखू पासी, अविनाश धुरिया, संजय पटेल, धीरज पटेल, राधा रमण यादव, मो. समशाद, रवि पासी,शीतला प्रसाद, महेन्द्र कुमार गौतम, रितेश सोनू,संदीप कुमार, आयूष प्रकाश,आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List