गोंडा: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार उमाशंकर तिवारी की मौत, नवंबर में होनी थी बेटी की शादी

गोंडा: डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार उमाशंकर तिवारी की मौत, नवंबर में होनी थी बेटी की शादी

स्वतंत्र प्रभात 
गोंडा।
 
इटियाथोक थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार उमाशंकर तिवारी की मौत हो गई। बिनोहनी गांव के पास एक डीसीएम वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया था, जहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
 
कठौव्वा गांव निवासी उमाशंकर तिवारी बिनोहनी गए हुए थे। उनकी पत्नी किरन तिवारी के अनुसार, शौच के बाद जब वे मोटरसाइकिल से सड़क पर आ रहे थे, तभी लखनीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उमाशंकर वाहन के नीचे जा फंसे और उनकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल उमाशंकर को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गोंडा रेफर कर दिया। गोंडा के आर.एन. पांडेय नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
 
मृतक उमाशंकर तिवारी अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वे बिनोहनी चौराहे पर ढाबली की दुकान चलाते थे और धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों, जैसे अखंड रामायण का संचालन भी किया करते थे। बताया गया कि बचपन में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने परिश्रम से परिवार को संभाला।
 
उनके परिवार में पत्नी किरन तिवारी, चार बेटियां – रूमांशी, नैंनशी, अंजली, वैष्णवी – और एक बेटा अभिषेक है। सबसे बड़ी बेटी रूमांशी की शादी आगामी नवंबर महीने में तय थी। बताया गया कि उमाशंकर ने हाल ही में बेटी की शादी में देने के लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel