Haryana: हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, इस काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

Haryana: हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, इस काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में स्कॉलरशिप से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के CM सैनी ने SC और BC विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। 

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रदेश के किसी भी पात्र विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, CM ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित स्कीमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर भी इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए तथा उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, सैनी ने जोर देकर कहा कि मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ना पड़े। यह राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक करवाए जाएं तथा स्कॉलरशिप राशि समय पर उनके खातों में हस्तांतरित की जाए। Haryana News

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Haryana Weather: हरियाणा में अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, बैठक में शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने स्कॉलरशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। CM ने हाल ही में बजट 2025 में घोषित कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना का भी जिक्र किया, जिसमें विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। Haryana News

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें	 Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें

मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा, SC-OBC छात्रों को सरकारी मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले पर पूर्ण छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। Haryana News

Haryana: हरियाणा में इन बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 1850 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी 1850 रुपये

जानकारी के मुताबिक, CM ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel