महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के 10 छात्र छात्राएं हुए टॉप 10 रैंकिंग में शामिल

पत्रकारिता के टॉप टेन की सूची में छात्र / छात्राओं का दबदबा, सोनभद्र ने बनाई जगह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर के 10 छात्र छात्राएं हुए टॉप 10 रैंकिंग में शामिल

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

शक्तिनगर/ सोनभद्र-

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 47 में दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर के एम.ए(पत्रकारिता एवं जनसंचार) के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। अनिकेत ने परीक्षा में 7.900 सीजीपीए के साथ यह मुकाम हासिल किया है।

पत्रकारिता के ही विश्वविद्यालय के टॉप 10 की सूची में एनटीपीसी परिसर की छात्रा ममता कुमारी पुत्री सुरेन्द्र शर्मा निवासी शक्तिनगर (द्वितीय स्थान), अंजली राय पुत्री नरसिंह राय निवासी ओबरा, सोनभद्र (चतुर्थ) एवं अरविंद कुमार भारती पुत्र गुलाब दस भारती निवासी सतौहां-घोरावल, सोनभद्र ने (पांचवा) स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप Read More क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

इसी क्रम में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग की छात्रा आरती नाग पुत्री मुन्ना लाल राम निवासी विंध्यनगर वैढ़न, सिंगरौली (द्वितीय स्थान) तथा मीनाक्षी विश्वकर्मा पुत्री राधे श्याम विश्वकर्मा निवासी अनपरा, सोनभद्र (पांचवा स्थान) हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसी क्रम में एम. ए. आईआरपीएम के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। सूची में प्रेम प्रकाश (तीसरा स्थान) राहुल प्रसाद (चौथा) अमित कुमार (पांचवा) तथा अनय कुमार पुरी ने (दसवां) स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

Kushinagar : किन्नरपट्टी कुड़वा पुल अंधा मोड़ बना जानलेवा, दो नवयुवकों की गई जान Read More Kushinagar : किन्नरपट्टी कुड़वा पुल अंधा मोड़ बना जानलेवा, दो नवयुवकों की गई जान

गौरतलब है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार अनिकेत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पद्मश्री सरोज चूड़ामणि, उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के हाथों प्रदान किया गया। अनिकेत ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पत्रकारिता के अध्यापक डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद तथा यहां के समस्त गुरुजनों को दिया है।

एसआईआर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीईओ ने बैठक कर दी विस्तृत जानकारी Read More एसआईआर पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीईओ ने बैठक कर दी विस्तृत जानकारी

छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव एवं डॉ० अपर्णा त्रिपाठी, डॉ० मृत्युंजय कुमार पांडे, डॉ० दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार तथा समस्त अध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं तथा बधाई दी और आशा की की आगे भी यहां के छात्र इस तरह के मुकाम हासिल करते रहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel