New Highway: दिल्ली से जयपुर का सफर होगा और भी आसान, ये हाईवे बनकर हुआ तैयार
खास बात यह है कि यह हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है और इसके शुरू होने से दिल्ली से जयपुर का सफर और तेज हो जाएगा।राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर के बीच बना नया फोर लेन हाईवे अब बनकर तैयार है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने विकसित किया है।
67 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा न केवल आसान होगी, बल्कि समय और ईंधन दोनों की बचत भी होगी। दिल्ली से जयपुर जाने के लिए वर्तमान में दो प्रमुख रास्ते उपलब्ध हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पारंपरिक रूट है, लेकिन भारी ट्रैफिक और ट्रक मूवमेंट के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रूट से यात्री दौसा जिले तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं और फिर बांधरेज टोल प्लाजा से बाहर निकलकर जयपुर-आगरा हाईवे (NH-44) पर पहुंचते हैं। लेकिन, NH-44 पर भारी भीड़ के कारण दौसा से जयपुर तक का सिर्फ यह हिस्सा पार करने में ही यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे लग जाते हैं।
कब से होगा चालू?
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद इस हाईवे को अक्टूबर 2025 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे पहले फाइनल ट्रायल रन और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।

Comment List