अभद्रता पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता प्रशान्त सिंह निलंबित

-सेवानिवृत्त अधिकारी से अभद्रता पर अधीक्षण अभियन्ता किए गए निलम्बित

अभद्रता पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता प्रशान्त सिंह निलंबित

बस्ती में बिजली विभाग की कार्यशैली में नहीं सुधार भष्ट्राचार में सम्लिप्त बिजली विभाग जनता का खून चूसने पर आमदा सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो ने मचा दी थी सनसनी

बस्ती।
 
बस्ती जिले के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ता से अभद्रता करने और कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में बस्ती विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियन्ता प्रशान्त सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।प्राप्त समाचार के अनुसार -मूड़घाट निवासी सेवानिवृत्त एडिश्नल कमिश्नर भरत पांडेय ने 18 जुलाई 2025 को  सुबह 10 बजे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत प्रशांत सिंह से दूरभाष पर किया था।
 
अधीक्षण अभियन्ता प्रशांत सिंह ने शिकायत का समाधान करने के बजाय उपभोक्ता से अमर्यादित भाषा में बात की और उन्हें "फालतू में कॉल करने" की बात कहकर 1912 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने को कहा। यह व्यवहार न केवल उपभोक्ता की उपेक्षा है, बल्कि विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक शम्भु कुमार ने प्रशान्त सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित कर उन्हें वाराणसी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel