आशा फेसिलिटेटर के चयन में धांधली का आरोप,भ्रष्टाचार की शिकायत

शिकायकर्ता बेबी भारती ने वरीय अधिकारियों से इस मामले की जाँच, भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई,नए सिरे से परिसीमन और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की माँग की है

आशा फेसिलिटेटर के चयन में धांधली का आरोप,भ्रष्टाचार की शिकायत

पटना-बिहार

बिहार के सुपौल जिले अंतर्गत त्रिवेणीगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में बीते 28 जून को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, त्रिवेणीगंज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आशा फेसिलिटेटर के चयन में गंभीर अनियमितता व धांधली का आरोप लगाया है प्रखंड के सिमरिया पंचायत के केंद्र 3 की आशा कार्यकर्ता बेबी भारती ने इस प्रक्रिया को अवैध और नियम-विरुद्ध बताते हुए जाँच की माँग की है बेबी भारती ने आरोप लगाया कि जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा नए परिसीमन के तहत आशा फेसिलिटेटर सुनीता कुमारी का चयन मनमाने और गैरकानूनी तरीके से किया गया। उन्होंने बताया कि थलहागढ़िया उत्तर से सिमरिया पंचायत की आशाओं को परिसीमन में शामिल किया गया,

जिनके घर की दूरी 15 किलोमीटर है, जबकि थलहागढ़िया उत्तर से सटे कड़हरवा पंचायत के वार्ड 7,8,9 और 10 की उच्च योग्यता वाली आशाओं को बाहर कर दिया गया। इसी तरह, सिमरिया पंचायत के वार्ड 11,12,13 और 14 जो थलहागढ़िया उत्तर से सटे है की योग्य आशाओं को भी परिसीमन से हटा दिया गया। इसके विपरीत, पिपरा प्रखंड से सटे सिमरिया के वार्ड 3,4,6 और 7 की कम योग्यता वाली आशाओं को शामिल किया गया।आरोप है कि पथरागोरधेय पंचायत के बडेरवा गाँव,जो थलहागढ़िया उत्तर से 10 किलोमीटर दूर है,की तीन आशाओं को भी परिसीमन में शामिल किया गया,जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है बेबी भारती ने स्वास्थ्य प्रबंधक आदिब अहमद पर पैसे लेकर मनमानी करने और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ गुप्त साठगांठ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि बैठक में आशाओं से डराकर-धमकाकर हस्ताक्षर करवाए गए,जिसके सीसीटीवी फुटेज की जाँच की माँग की गई है बेबी भारती,राजू देवी और देयम देवी ने बताया कि उन्होंने आशा फेसिलिटेटर पद के लिए आवेदन दिया था और वे 2006 व 2011 से आशा के रूप में कार्यरत हैं,जबकि चयनित सुनीता कुमारी 2022 से कार्यरत हैं शिकायकर्ता बेबी भारती ने वरीय अधिकारियों से इस मामले की जाँच, भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई,नए सिरे से परिसीमन और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की माँग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel