कोन विंढमगंज मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीर हलकान ,लोगों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र जिले के कोन विंढमगंज मार्ग की मरम्मत की मांग व कचनरवा बागेसोती रोड में मानक की अनदेखी
कोन विंढमगंज मार्ग मरम्मत की लगातार उठ रही है मांग
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-
कोन विंढमगंज मार्ग की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा। जिसके क्रम में आज तड़के जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ की अगुवाई में कचनरवा बाजार में जोरदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गया है जिसके कारण आय दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और लोगों को रोजमर्रा की सामानें खरीदने तक की दिक्कत हो रही है।
बतातें चलें कि कोन विंढमगंज मार्ग लगभग दो वर्ष में गड्ढों में तब्दील हो गया और थोड़ी बरसात में ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है जिससे राहगीर सहित बाईक सवारों का गहराई तक नहीं पता चल पाता है जिससे लोग आय दिन चोटिल हो रहे हैं।जिसके क्रम में जिला पंचायत सदस्य छविंद्रनाथ व पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन राजनारायण जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि कोन विंढमगंज मार्ग की स्थिति जर्जर है यहाँ तक कि कचनरवा बाजार में लोगों को सड़क से उस पार जाना तक दूभर हो जा रहा है और व्यापारियों का धंधा तक चौपट हो गया है और वहीं दूसरी तरफ लोग आय दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं जिसे तत्काल सड़क मरम्मत कराया जाय जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं सहित बीमारियों पर विराम लग सके ।
इसी क्रम में कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कचनरवा से बागेसोती मार्ग का सड़क दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जहाँ सड़कों पर संबंधित ठेकेदार द्वारा गिट्टी भस्सी डालकर छोड़ दिया गया है जगह गिट्टी दिखाई दे रहा है और न ही उक्त रोड की समुचित तरीके कुटाई की गई है जिससे स्पष्ट है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी किया जा रहा है और वहीं मुख्य मार्ग से सटा बागेसोती मार्ग लगभग 300 मीटर अतिक्रमणकारियों का भेंट चढ़ गया है जो स्थानीय लोगों व प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है और लोगों को आने जाने में हो रही है भारी फजीहत।
गौरतलब है कि कोन विंढमगंज पर जलजमाव से लोगों को हो रही काफी परेशानी जैसे कि कोन में विजय विश्वकर्मा के घर के पास, माँ अमिला पेट्रोल पम्प, लालविजौरा मोड़, कचनरवा में डॉक्टर जगदीश शर्मा के घर के सामने बागेसोती रोड, मुख्य बाजार आदि जगहों पर जलजमाव से हो रही परेशानी। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क मरम्मत और मानक के अनुरूप निर्माण कराने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य छविंद्रनाथ, राजनारायण जायसवाल, जगदीश शर्मा, हीरालाल पासवान, अजय, गुड्डू, संजय सहित अन्य लोग शामिल रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List